इंदिरानगर कुकरेल में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश| मौके पर क्राइम टीम

लखनऊ /संवाददाता -इनसाइड कंट्री न्यूज़ (हिंदी) इंदिरा नगर कल्याण अपार्टमेंट कुकरेल के पास संदिग्ध अवस्था में लाश मिली || सूचना के बाद मौके पर एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंक, एसीपी गाजीपुर पहुंचे | थाना गाजीपुर इंस्पेक्टर, थाना इंदिरा नगर इंस्पेक्टर समेत चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे है | थाना गाजीपुर क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है | मौके पर भारी संख्या में भीड़ भी जुटी है | हालात को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है, व्यक्ति की पहचान अबरार नगर निवासी के रूप में हुई जो कल दे रात से लापता था |