लखीमपुर खीरी कोतवाली धौरहरा के अंतर्गत दर्दनाक हादसे में मौके पर ही भाई बहन की मौत |
इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी/संवाददाता: लखीमपुर खीरी कोतवाली धौरहरा के अंतर्गत दर्दनाक हादसे में मौके पर ही भाई बहन की मौत |
जानकारी के अनुसार अभय पुर निवासी पंकज मौर्या जो अपनी बहन के साथ स्कूल जा रहा था कि तभी धौरहरा और सिसैया के बीच में बाबरी के गांव के पास अचानक ट्रक आ जाने से हुआ जोरदार एक्सीडेंट जिसमें मौके पर ही पंकज मौर्या ने दम तोड़ दिया तथा अस्पताल ले जाते ले जाते बहन ने भी दम तोड़ दिया |मौके पर पहुंची धौरहरा कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है एवं विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है|