रामलाल को भेंट किया जाएगा 1 किलो सोने का सिंहासन और 8 किलो चांदी की चरण पादुका।

संवाददाता/ इनसाइड कंट्री न्यूज़ /अयोध्या।रामलाल को भेंट किया जाएगा 1 किलो सोने का सिंहासन और 8 किलो चांदी की चरण पादुका।
आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु सी श्रीनिवासन रामलला को भेंट करेंगे चांदी की चरण पादुका सोने का सिंहासन ।
श्रीनिवासन कांची शंकराचार्य का आशीर्वाद लेकर पदयात्रा पर हुए रवाना। देशव्यापी पदयात्रा हैदराबाद से होगी शुरू, 15 जनवरी को अयोध्या में पूरी होगी पदयात्रा।
15 जनवरी को 200 राम भक्तों के साथ 15 2024 को राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित करेंगे एक किलो चांदी का छात्र और 8 किलो की चरण पादुका।श्रीनिवासन ने रामलला के भूमि पूजन पर भी पांच चांदी की ईंट रामलला को किया था समर्पित।