लखनऊ में महापौर को जन्मदिन की बधाई दी।

0
IMG-20230924-WA0001

संवाददाता/इनसाइड कंट्री न्यूज़-लखनऊ इंदिरा नगर आवासीय महासमिति का प्रतिनिधि मंडल आज महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के आवास पर जाकर सर्व प्रथम जन्मदिन की बधाई दी और लम्बी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि महापौर को जन्मदिन की बधाई दी और जन समस्याओं पर मुख्य रूप से मुंशी पुलिया की जर्जर सर्विस लेन को बनवाने, नाला नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटवाने ,सेक्टर 8 से फैजाबाद रोड वाले रूट को खुलवाने, पानी की टंकियों को साफ कराने, सभी बड़े पार्को का सौन्दर्यीकरण करके ओपन जिम लगवाने, बरसात में हुए गड्ढों को पटवाने,आवारा पशुओं और कुत्तों से निजात दिलवाने के लिए समितियों एवं नगर निगम में तालमेल बनाकर समस्याओं का निराकरण कराने तथा फागिंग कराने आदि पर चर्चा हुई और महापौर ने समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए दूर कराने का वादा किया।इस अवसर पर देवी शरण त्रिपाठी, पी के जैन, डा.आर पी सिंह,महेश बाल्मीकी, सुजीत आर्या,सुभाष शर्मा,चौधरी प्रेम चन्द्र सिंह, एस एम एस चौहान, विजय कुमार गुप्ता, सुभाष पान्डेय, एच एस संखवार आदि शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!