लखनऊ शिवाजीपुरम में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी

0
IMG_20230908_102600

लखनऊ /संवाददाता -प्रियंका निगम /शहर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार उत्सव के रूप में मनाया गया। सभी प्रमुख मंदिराें में आकर्षक सजावट की गई थी। हर कोई अपनी अपनी तरह से कृष्ण का जन्म उत्सव मना रहा था। शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी मंदिराें में पहुंचकर पूजा अर्चना की और कन्हैया के दर्शन किए।
इंद्रानगर शिवाजीपुरम में भी कॉलोनी वासियों ने जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया, जिसमे भारी संख्या में कॉलोनीवासी पहुंचे |सुंदर झांकियां सजाई गई जिसमें नंद महल,गोवर्धन पर्वत,लड्डू गोपाल और फल फूल और सुंदर लाइट ने सभी का मन मोह लिया |


छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं भी भक्ति रस में डूबी नजर आई, महिलाओ और बच्चों ने सुन्दर नृत्य, गाना, गरबा आदि प्रस्तुत किये, लड़को और पुरुषों द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, इसमें तकरीबन 12 फुट ऊंची मटकी बांधी गई थी जिस को तोड़ने के लिए कई टोलियां द्वारा प्रयास किया और मटकी तोड़कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया | छोटे बच्चों को प्रस्तुति के लिए उपहार भी भेंट किए गए |
धीमी वर्षा होने के बावजूद प्रांगण में मौजूद किसी का उत्साह कम नहीं, भक्तिरस मे डूबे बच्चे क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग क्या पुरुष सभी बारिश में भीगते हुए भक्तिरस में डूबकर नृत्य कर सुंदर गाने गाते नज़र आये | कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया |
InsideCountryNews

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!