घोसी विधानसभा उपचुनाव : भारी सुरक्षा बल के बीच काउंटिंग शुरू

इनसाइड कंट्री न्यूज़/घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना ,सुबह 8 बजे से शुरु होगी वोटों की गिनती,32 चरणों में घोसी उपचुनाव की काउंटिंग,CCTV कैमरे के जरिए से हो रही निगरानी,मतगणना स्थल पर 14 टेबल बनाए गए ,मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात,काउंटिंग के लिए 19 मतगणना टीमों का चयन,मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था ,3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक की तैनाती,600 आरक्षी,2 कंपनी PAC,2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स ,मतगणना स्थल में जाने से पहले मेटेल डिटेक्टर से जांच,बीजेपी-सपा प्रत्याशी की भाग्य का होगा फैसला,सपा-बीजेपी प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला,दारा सिंह चौहान और सुधाकर सिंह में टक्कर,NDA के सहयोगी दलों की होगी अग्निपरीक्षा |

About Author

error: Content is protected !!