आदि शंकराचार्य आश्रम झूलेलाल वाटिका मे श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी कि उपस्थिति में हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह l

इनसाइड कंट्री न्यूज़(हिंदी)संवाददाता-यश,श्रीमान अपरिमेय श्यामदास जी (अध्यक्ष) श्री श्री राधा रमण बिहारी(इस्कॉन) मंदिर लखनऊ की पावन उपस्थिति में आज सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह आदि शंकराचार्य आश्रम झूलेलाल वाटिका गोमती तट (हनुमान सेतु के निकट) लखनऊ में हुआ, जिसमें 111 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया । इस अवसर हजारों लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम में परम आदरणीय श्रीमान अपरिमेय श्यामदास, अध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, लखनऊ, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर जी, मुख्य सचेतक राज्यसभा डा. अशोक बाजपेयी जी, उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी, निवर्तमान महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी, सरोजिनी नगर के विधायक श्री राजेश्वर सिंह जी, बक्शी तालाब के विधायक योगेश शुक्ल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री सुरेश चन्द्र तिवारी जी, विधान परिषद सदस्य एवं अध्यक्ष भाजपा लखनऊ महानगर श्री मुकेश शर्मा जी, रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी के प्रतिनिधि श्री दिवाकर त्रिपाठी जी, डा. राघवेन्द्र शुक्ल जी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने समारोह मे पहुंच कर कार्यक्रम को ऊर्जामय कर दिया l श्रीमान अपरिमेय श्यामदास प्रभु जी ने अपने वक्तव्य मे घर-घर श्रीमद भगवत गीता यथारूप पहुँचाने का अनुरोध किया