माफ़िया अतीक अहमद की गाड़ी प्रयागराज के रास्ते में पलटने से बची गाय से हुआ था एक्सीडेंट

रिपोर्ट :इनसाइड कंट्री न्यूज़ /गैंगस्टर अतीक अहमद सकुशल प्रयागराज पहुंच गया है आपको बता दें कल शाम गुजरात की साबरमती जेल से यूपी पुलिस अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज आसाम लेकर पहुंची है |मगर शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की बैंन के सामने एक गाय आ गई और यह गाय अतीक अहमद की बैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गनीमत रही कि बैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।