इस्कॉन मंदिर लखनऊ मे सात दिवसीय श्रीमद भागवतम कथा के तृतीय दिवस जोनल सेक्रेटरी श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी की अमृतवाणी सुनकर प्रेममयी भक्ति मे डूबे भक्त

संवाददाता-प्रियंका भारद्वाज (इनसाइड कंट्री न्यूज़ )/इस्कॉन मन्दिर, लखनऊ में सात दिवसीय श्रीमद भागवतम कथा के तृतीय दिवस इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी आदरणीय श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी एवं लखनऊ मंदिर के अध्यक्ष आदरणीय श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने दीप प्रज्जवलित कर कथा का शुभारम्भ किया लिए,
कथा मे इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी आदरणीय श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी ने बताया कि हमें एकाग्रचित्त एवं आलस्य रहित होकर भगवान की सेवा करनी चाहिए श्रीमद भागवतम के आठवें स्कन्ध के अठारहवे अध्याय मे बताया गया कि गुरु और साधु प्रसन्न रहेंगे तो भगवान प्रसन्न रहेंगे इसलिए हमें सदैव गुरु और साधु कि प्रसन्नता का ध्यान रखना चाहिए l इसी अध्याय मे भगवान के उपनयन संस्कार का वर्णन किया गया है, जिसे बहुत ही रोचक तरीके प्रस्तुत किया गया l बलि महराज भी भगवान को उपहार देना चाहते थे lउपस्थित भक्तों ने इस्कॉन के उल्लासमयी कीर्तन एवं नृत्य का आनंद लिया l कथा के उपरांत लखनऊ शहर एवं आस – पास से आये सैकड़ो भक्तों ने भोजन प्रसाद भंडारा का आनंद उठाया लिए | Inside Country News