सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा विश्व पक्षी दिवस मनाया गया

इनसाइड कंट्री न्यूज़/संवाददाता-प्रियंका भारद्वाज/ सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा विश्व पक्षी दिवस मनाया गया || विश्व पक्षी दिवस के अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश कुमार ,वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कौल ,श्री राजेश कुमार सिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्र, प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा, संरक्षक एवं ट्रस्ट के चेयरमैन श्रद्धेय डॉ हरिश्चंद्र, प्रभारी प्रशासन मंडल श्री भानु प्रताप सिंह, इंचार्ज व प्रशासक श्री एo पीo सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉक्टर अखिलेश कुमार जी ने संबोधित करते हुए बताया कि- वैश्विक स्तर पर पक्षियों के विलुप्त होने की चिंता दिखाई दे रही है, पक्षियों के संरक्षण- संवर्धन हेतु 5 जनवरी को विश्व पक्षी दिवस मनाया जाता है।
वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कॉल जी ने अपने संबोधन में कहा की राष्ट्रीय पक्षी दिवस पक्षियों के प्रति प्यार जताने के लिए एक खास दिन होता है।
वरिष्ठ सदस्य श्री राजेश कुमार सिंह चौहान जी ने कहा कि पक्षी दिवस जंगली और घरेलू पक्षियों को बचाने के लिए एक अभियान के रूप में मनाया जाता है जिससे उनका अस्तित्व कायम रहे।
प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय पक्षी दिवस को विशेष रूप से मनाया जाता है, लोग वर्ड वाचिंग के अलावा कार्यक्रमों में भाग लेते हैं जिसमें पक्षियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। जो प्रजातियां विलुप्त हो रही है ,उसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है,कैसे उनका संरक्षण हो इस बारे में बताया जाता है।
संरक्षक एवं ट्रस्ट के चेयरमैन श्रद्धेय डॉ हरीश चंद्र जी ने अपने संबोधन में बताया कि -राष्ट्रीय पक्षी दिवस समारोह इन पारिस्थितिक समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में पक्षियों की रक्षा और संरक्षण के लिए लोगों को शिक्षित करने के लिए एक मंच और अवसर प्रदान करता है, दुनिया में कई ऐसे पक्षी हैं जो विलुप्त होने की कगार पर हैं भारत में कई पक्षियों को संरक्षित करने की कोशिश की जा रही है।
प्रभारी प्रशासन मंडल श्री भानु प्रताप जी ने कहा कि पक्षी प्रकृति की अनमोल देन है ऊंचे आकाश में उड़ते हुए यह सुंदर जीव अनंत काल से ही मानव कल्पना को प्रेरित करते रहें।
इंचार्ज एवं प्रशासक महोदय श्री ए पी सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वार्न फ्री u.s.a. और एवियन वेलफेयर गठबंधन ने लोगों में एविएन अवेयरनेस बढ़ाने के लिए साल 2002 में पहली बार राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाने की शुरुआत की थी भारत में भी यह दिन पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।इस अवसर पर सेठ राम गुलाम पटेल इंटर कॉलेज, सेठ राम गुलाम डिग्री कॉलेज, सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई, विद्या दया कल्याणम करोति, मनोज छात्र कल्याण अकादमी, रीता चिकित्सा सेवा केंद्र प्रभारी एवं समस्त अध्यापक व अध्यापिकायें,स्टाफ,गणमान्य उपस्थित रहें।