लखनऊ में खोई मासूम बच्ची को सकुशल पाकर परिवार ने पुलिस टीम को किया धन्यवाद

इनसाइड कंट्री न्यूज़ (संवाददाता) लखनऊ इंदिरा नगर थाने का सराहनीय कार्य।
लखनऊ में आज सुबह 6 बजे एक मासूम बच्ची 5वर्ष की कल्याणपुर पुरानी बस्ती से खो गई है ।
घरवालों के गली मोहल्ले में काफी देर पूछताछ करने पर भी नही मिली मासूम ।
वही गुडंबा थाने के सिपाही जाहिद हुसैन और इंदिरा नगर थाने की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लड़की ढूंढ कर उनके घरवालों को सुपुर्द किया।
घरवाले अपने खोए हुए लड़की को सकुशल पाकर गुडंबा थाना के सिपाही जाहिद हुसैन और इंदिरा नगर थाने की टीम को कियाधन्यवाद |