मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के कैंसर संस्थान में स्वर्गीय कल्याण सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया

संवाददाता इनसाइड कंट्री न्यूज़ / योगी आदित्यनाथ ने कहा की पिछले 70 वर्षों में प्रदेश में केवल 12 मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए थे जबकि पिछले पांच वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से 35 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। गोरखपुर में एम्स शुरू हो चुका है, जबकि वाराणसी में कैंसर इंस्टीट्यूट शुरू हो चुका है। प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। वर्ष 1991 में ‘बाबूजी’ (कल्याण सिंह) के शासन में जो सुशासन की नींव रखी गई थी वह आज उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के आधार को साबित करता है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में उनकी 9 फुट की प्रतिमा के अनावरण पर कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संस्थान के ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक का लोकार्पण भी किया। एक बात तो देखने में आई है कि योगी आदित्यनाथ जब भी किसी कार्यक्रम में शामिल होते हैं वह अपनी उपलब्धियों को गिनाते ही हैं बल्कि दूसरी सरकारों में जो कमी रह गई है उसको जरूर बताते हैं ||
Inside Country News