विश्व पर्यावरण दिवस पर सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप व माई होम इंडिया समेत कई सहयोगी संस्थाओ ने पर्यावरण बचाने हेतु चलाई मुहिम ||

0
IMG_20220605_131848

लखनऊ संवाददाता (इनसाइडकंट्री न्यूज़ )आज विश्व पर्यावरण दिवस है, सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा राष्ट्रीय स्तर की माई होम इण्डिया एवम् विभिन्न स्वच्छता अभियान संगठनों के समन्वय और सहयोग से लखनऊ के आदि शक्ति गोमती नदी के तट पर मनाया गया l विदित हो कि माई होम इण्डिया द्वारा असहाय , अनाथ और वंचित बच्चों के हितार्थ समर्पित रूप से कार्य कर रही है l सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस ट्रस्ट का राष्ट्रीय स्तर की माई होम इंडिया संस्था के समन्वय से कल्याणकारी अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं l इसी श्रंखला में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सेठ रामगुलाम पटेल ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर हरीश चंद्रा जी द्वारा अपनी सभी संस्थाओं से एवम् माई होम इण्डिया के प्रमुख श्रीयुत प्रवीन चतुर्वेदी व लगभग 51 लोगों की सहभागिता नदी की सफाई अभियान एवम् बृहद वृक्षारोपण किया गया l इस वृक्षारोपण में अच्छी जलवायु की दृष्टि से नीम, पीपल,बरगद, जामुन, पाकड़, इमली, कदम तथा चिलवल आदि पेड़ लगाए गए l वृक्षारोपण के बाद स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया गया और वहींं मौके पर एक गोष्ठी आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण, भू गर्भ जल , जलवायु परिवर्तन तथा स्वच्छता पर विचार साझा किए गए l साथ ही टीम के हरेक सद्स्य द्वारा इस बरसात में 05 पेड़ लगाने एवम् एक गांव और बस्ती को एडॉप्ट करने का भी संकल्प लिया lयह भी बताया गया कि कालांतर में सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के साथ साथ तमाम स्कूलों में गोष्ठी कर बच्चों, अभिभावकों को प्रेरित किया जायेगा lविदित है कि प्राकृतिक सम्पदा में 05 ” ज ” यथा : जल, जमीन , जंगल , जलवायु , जन , जानवर यानि जीव जन्तु का ही विशेष महत्व है और प्रमुख घटक हैं l ” जल ही जीवन है “, ” जल है तो कल है “इस धरा पर अनेकनेक प्राकृतिक उपहार है जो पर्यावरण बनाते हैं l फल , फूल, पेड़, पशु पक्षी एवम् जल स्रोत यह सब पर्यावरण के अंग है और यही सब मिल कर पर्यावरण को प्रफुल्लित करते हैं lसेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के सभी परिसर पर्यावरण की दृष्टि से बहुत सुंदर और हरे भरे हैँ l जल संचय के लिए सघन प्रयास भी किए जा रहे हैं l यही कारण है कि सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के परिसर और आस पास जल स्तर अच्छा है lसेठ राम गुलाम पटेल कॉलेजज में पर्यावरण, जल संचय और स्वच्छता पर भी विशेष ज्ञान दिया जाता है lआज पर्यावरण दिवस पर सहयोगी संस्था माई होम इण्डिया एवम् जुड़ी हुई सभी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संरक्षक डॉक्टर हरीश चंद्रा जी द्वारा आगामी सप्ताह से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान की कार्य योजना प्रस्तुत कर और प्रभावी ढंग से भागीदारी हेतु अनुरोध किया गया| इस अवसर पर अरुन श्रीवास्तव जी , अमित विश्वकर्मा , अभिषेक सिंह , विष्णु , वरुण त्रिपाठी , अभिषेक , मनोज शुक्ला , आदेश सिंह , अखिल चतुर्वेदी , रोहित वर्मा , रौनक सिंह , अजय जैसवाल , अमित कुमार , लक्षमन सिंह , अधिवक्ता महेन्द्र मिश्रा , शषी भूषण जी , विजय प्रकाश पांडेय जी ,रंजीत जी,डी.के.मौर्या ,नीरज मौर्या, रजत शुक्ला सहित टीम के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!