लखनऊ के oyo होटल में चल रहा था गैरकानूनी काम || महिलाओं ने खुद बुलाई पुलिस

लखनऊ संवाददाता ( इनसाइड कंट्री न्यूज़)इंदिरानगर के सुरेंद्रनगर स्तिथ OYO होटल में लड़कियों द्वारा हंगामे के मामला |पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर FIR की दर्ज |होटल मालिक विकास रावत व किशन नाम के शख्स पर FIR |IPC की धारा 323,354,406,427,506 व अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत FIR |बंधक बनाकर जबरन सेक्स रैकेट चलाने का युवती ने लगाया था आरोप| पीड़िता ने बताया की कई दिनों तक होटल में रखा था|गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के सुरेंद्रनगर स्तिथ OYO होटल में शुक्रवार-शनिवार रात हुआ था हंगामा ।