गोरखपुर गोरक्षनाथ मंदिर में हमले का मामला |असार गजवा-वा-तुल से मुर्तज़ा अब्बासी के संबंधों की जांच|
पिछले साल लखनऊ में दो आतंकी हुए थे गिरफ्तार|अंसार गजवा-वा-तुल के दो आतंकी हुए थे गिरफ्तार|एक आरोपी के घर से प्रेशर कुकर बम हुआ था बरामद|हमले की जांच मुंबई, जामनगर, कोयम्बटूर तक पहुंची|
कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी छापेमारी|
मुर्तज़ा की पहली पत्नी के घर गाजीपुर पहुंची पुलिस|
तलाकशुदा पहली पत्नी उसके परिजनों से होगी पूछताछ|तलाक़ की वजह, मुर्तज़ा के तौर तरीकों पर होगी पूछताछ|
सूत्रों के अनुसार मुर्तज़ा के करीबियों से भी एटीएस पूछताछ करेगी|
जौनपुर में मुर्तज़ा की दूसरी शादी तय हो रही है|
जौनपुर में जुड़ रहे नए रिश्तेदारों से भी पूछताछ हो सकती|नेपाल में भी रहा है आरोपी मुर्तजा अब्बासी