भारतीय नव वर्ष धूमधाम से मनाया |राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व समाजसेवियों ने भाग लिया

लखनऊ संवाददाता (इनसाइड कंट्री न्यूज़)आज इंदिरानगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार “बच्चा” जानकारी दी कि आज भारतीय नव वर्ष बड़े धूमधाम से इंदिरा नगर प्रियदर्शनी वार्ड के द्वारिका बिहार में स्थित पार्क में मनाया गया इस अवसर पर समाजसेवियों तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवियो ने भाग लिया और इस अवसर पर संस्थापक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय श्री केशव राम बलिराम हेडगेवार के जन्म शताब्दी पर याद किया गया और उनकी फोटो पर फूल माला चढ़ाया गया।
इस प्रतिपदा वर्ष के मौके पर मुख्य वक्ता पवन मिश्रा ने सबको भारतीय नववर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ संचालक अवधेश पांडे, देवी शरण त्रिपाठी ,विनोद पांडे , पार्षद रामकुमार वर्मा ,अमित शुक्ला, त्रिभुवन नरेश त्रिवेदी ,संजय सिंह, गिरजेश, वीके गुप्ता, दीपू श्री राम, मनोज एवम घनश्याम आदि दर्जनों लोग शामिल हुए और भारतीय नववर्ष की एक दूसरे को बधाई दी।
अंत में इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने सभी को आभार प्रकट किया।