संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत परिजनों का आरोप दहेज के लालच में ससुराल वालों ने मार डाला

इनसाइड कंट्री न्यूज़ (रिपोर्टर सुरेंद्र बाराबंकी )खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी से है दिलीप कुमार पुत्र शुकरू यादव ग्राम पंचायत गंगा पुरवा मजरे कोहरा थाना रामनगर का मूल निवासी है दिलीप कुमार का कहना है की मेरी पुत्री बंदना की शादी सुरेश चंद पुत्र सूरज यादव के साथ ग्राम बैलामऊ में लगभग 2 वर्ष पूर्व में की थी
परिवार जनों का आरोप है की विगत दिनों में दहेज को लेकर मारपीट हुआ था उसके पश्चात 112 डायल के बाद मामले का निस्तारण नहीं हो पाया उसके पश्चात भी मतभेद बने रहे अंतता संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की की मृत्यु की सूचना परिवार जनों को समय लगभग 6:00 बजे सुबह दी गई की बंदना यादव की मृत्यु हो गई जिस पर परिजन वहां पर पहुंचे परिजन का आरोप है की उनकी पुत्री की दहेज के लालच में सूरज यादव पुत्र सुरेश चंद्र यादव ने हत्या की मौके पर मोहम्मदपुर खाला थाना की पुलिस पहुंच कर लाश को पीएम हाउस भिजवाया