तीन दिवसीय ‘इंडिया सोलर’ व ‘ई-व्हीकल एक्सपो’ का शुभारम्भ 25 मार्च से लखनऊ में गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में इंडिया सोलर व ई-व्हीकल एक्सपो का शुभारम्भ 25 मार्च से

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) आगामी 25 से 27 मार्च 2022 तक तीन दिवसीय ‘इंडिया सोलर’ का 8वां संस्करण’ व ‘ई-व्हीकल एक्सपो’ का दूसरा संस्करण आयोजित कर रहा है । विभूति खंड गोमतीनगर में स्थित आईआईए भवन में होने वाले उत्तर भारत के इस सबसे बड़े कार्यक्रम में देश की नामी ग्रामी कंपनियों के लगभग 100 स्टॉल लगे हैं। इस संबंध में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसे श्री अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष- आईआईए, श्री नीरज सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष-आईआईए, श्री दिनेश गोयल, राष्ट्रीय महासचिव- आईआईए, श्री तारिक हसन नकवी, चेयरमैन- इंडिया सोलर व ई-व्हीकल एक्सपो एवं श्री अवधेश कुमार संयोजक, इंडिया सोलर व ई-व्हीकल एक्सपो ने संबोधित किया। इंडिया सोलर एक्सपो को यूपीनेडा सह-आयोजक के रूप में सफल बनाने के लिए प्रयासरत है।
श्री अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईआईए ने बताया कि इंडिया सोलर व ई-व्हीकल एक्सपो का उद्घाटन पूर्व वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा विभाग के मंत्री श्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रात: 9:00 बजे किया जायेगा। 26 मार्च को नेशनल सोलर एवं ई-व्हीकल सेमिनार की उद्घाटन हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और पूर्व कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को आमंत्रित किया गया है | अह राष्ट्रीय सेमिनार प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा जिसमे सोलर एवं ई-व्हीकल के क्षेत्रों में अनेक व्यवसायिक संभावनाओ और उनके वित्त पोषण पर सूचनाएं प्रदान करायी जाएँगी सुर चर्चाएँ आयोजित होंगी | 27 मार्च को एक्सपो का भव्य समापन समारोह श्री ब्रिजेश पाठक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के करकमलो द्वारा सांय 5 बजे से संपन्न होगा |
श्री अशोक जी ने बताया कि बीते आठ वर्षों से हम सोलर एक्सपो का आयोजन करते आ रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से इसे भव्य तरीके से आयोजित नहीं किया जा सका था। लेकिन, 25 मार्च से प्रारंभ होने वाले इस एक्सपो में सबसे अधिक लगभग 100 स्टाल सुसजित है |
श्री अशोक अग्रवाल जी ने बताया कि सोलर के ऊपर निर्भरता बढ़ाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस पर निर्भरता बनेगी और इससे हम अपनी फैक्ट्रियां चलाएंगे तो निश्चित तौर पर इससे पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईआईए ने कहा कि ये सच है कि, सोलर और ई-व्हीकल पर जब हम निर्भर होंगे तो प्रदूषण से निजात मिलेगी।
श्री नीरज सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईआईए ने कहा कि, आईआईए प्रयास कर रहा है कि सोलर और ई-व्हीकल को बढ़ावा मिले। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र एवं देश के अन्य राज्यों से लगभग 56 विभिन्न कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रही है |
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि, ई-व्हीकल एवं सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि, हमारा देश निश्चित तौर पर सोलर व ई-व्हीकल के उपयोग की ओर तीव्र गति से अग्रसर है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने लोगों को जागरूक करने के लिए इंडिया सोलर व ई-व्हीकल एक्सपो का आयोजन किया है जिससे यहां पर सभी को लाभ मिलेगा।
श्री दिनेश गोयल, राष्ट्रीय महासचिव, आईआईए ने कहा कि ई-व्हीकल के इस्तेमाल से पेट्रोल और डीजल की बचत होगी और प्रदूषण कम होगा, जिससे वातावरण शुद्ध होगा। ई-व्हीकल पर सरकार को भी ध्यान देना चाहिए। इससे रोजगार की संभावना भी बढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि एक्सपो में आने वाले लोग सोलर और ई-व्हीकल को लेकर जागरूक होंगे। सभी एक्सपर्ट्स एक छत के नीचे होंगे। सभी अपने कन्फ्यूजन दूर कर सकेंगे, सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आएगा, कितनी सब्सिडी मिलेगी, कैसे उसका इस्तेमाल होगा, इन सब बातों की जानकारियां हासिल कर सकेंगे।
श्री अवधेश अग्रवाल, संयोजक, इंडिया सोलर व ई-व्हीकल एक्सपो ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार सभी की मंशा है कि भविष्य में ई-व्हीकल को प्रमोट किया जाए। इस एक्सपो के माध्यम से हम जनता को, इंडस्ट्री को और जो नवोदित उद्यमी (बडिंग एंटरप्रेन्योर) हैं, उनको एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे कोई समस्या या समाधान हो तो उसका निवारण एक ही छत के नीचे हो सके।
श्री तारिक हसन नकवी, चेयरमैन, इंडिया सोलर व ई-व्हीकल एक्सपो ने बताया कि केंद्र सरकार और यूपी सरकार दोनों सोलर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए इच्छुक हैं। इससे एक तरफ प्रदूषण कम होगा और दूसरी ओर कोयला और इस पर आधारित बिजली परियोजनाएं हैं, जिनकी वजह से बिजली उत्पादन कम है तो सोलर एक प्राकतिक संसाधान है, जिससे हम ज्यादा से ज्यादा बिजली का उत्पादन कर सकेंगे।प्रेस वार्ता के अंत में श्री अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईआईए ने कहा कि आईआईए अपने प्रयासों को आम आदमी तक ले जाने की कोशिश में जुटा है। उन्होंने सभी इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह किया कि वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले इस एक्सपो का भरपूर लाभ उठाये |