योगीआदित्यनाथ आज पेश करेंगे यूपी मे सरकार बनाने का दावा |

योगीआदित्यनाथ आज पेश करेंगे यूपी मे सरकार बनाने का दावा |
विधायक दल के नेता चुने जाएंगे योगी | गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बैठक|उप मुख्यमंत्री के पद का भी ऐलान संभव|स्पीकर के लिए खन्ना,शाही,बेबी रानी का नाम|
आज शाम 4 बजे लेकभवन में बैठक होगी।
पार्टी के विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया|
इकाना स्टेडियम में कल शपथ समारोह ।
योगी आदित्यनाथ के साथ कल 47 लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे, आखिरी क्षणों तक एक-दो नाम बढ़ सकते है।