यूपी के कुशीनगर में टॉफी खाने के बाद 4 बच्चों की मौत परिजनों का आरोप

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ संवाददाता )उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 4 बच्चों की मौत
टॉफी खाने के बाद 4 बच्चों की हुई मौत
एक साथ 4 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
मृतकों में 2 बच्चे और 2 बच्चियां शामिल
घर के दरवाजे पर फेंकी गई थी टॉफी-परिजन
कसया थाना क्षेत्र के लठऊर टोला का मामला |
वारदात कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला में हुई है. पुलिस के मुताबिक, अनुसूचित जनजाति (लठऊर) से ताल्लुक रखने वाले दो परिवार के चार बच्चों की बुधवार सुबह मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि चारों बच्चों ने घर के बाहर फेंके गए टॉफी को खाया था. मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल है. पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.