अनेक विभूतियां मतदान जागरूकता योद्धा सम्मान से सम्मानित

लखनऊ : मतदान जागरूकता कार्निवाल के तत्वावधान और जवाहर भवन महासंघ के सहयोग से जवाहर भवन महासंघ के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अनेक विभूतियां मतदान जागरूकता योद्धा सम्मान से सम्मानित हुईं।
समारोह में मतदान जागरूकता कार्निवाल के संयोजक मयंक रंजन ने मेरा वोट मेरी पहचान कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के लोगों को मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित करने वाली विभूतियों संतोष वाल्मीकि, मोनिका साई, अर्चना जैन, सतीश कुमार पांडेय, सुशील कुमार बच्चा और जे.पी.श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर मतदान जागरूकता योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। इसके अलावा समारोह मे फेसबुक पेज पर घर में क्या करे नई प्रतियोगिता के जरिये वोट अवर्नेस कार्निवल में भाग लेने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जो लोग आज नहीं आए वो लोग 23, 24 ,25 मार्च ऐशबाग राम लीला ग्राउंड में 11 बजे से 3 बजे तक तक प्राप्त कर सकते है.