सफदरगंज थाना क्षेत्र शारदा नहर में मिला शव सूचना पर पहुंची पुलिस

इनसाइड कंट्री न्यूज़ (बाराबंकी संवाददाता )सफदरगंज थाना क्षेत्र शारदा नहर में मिला शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि यूपी 41 यस 2642 लेकर जय कुमार रावत पिता शोभाराम रावत 18 तारीख तीसरा महीना सन 2022 को घर से लापता हुआ था जोकि सफदरगंज थाना क्षेत्र ग्राम बिरौली पोस्ट मुस्काबाद का बताया जा रहा है