होली समारोह में पत्थरबाजी के कारण शुरू हुआ दो पक्षों में विवाद।

0
IMG_20220318_224530

लखनऊ संवाददाता (इनसाइड कंट्री न्यूज़ )बीबीडी थाना क्षेत्र के पपनामऊ गांव में दो पक्षों में जमकर कर हुई मारपीट। होली समारोह में पत्थरबाजी के कारण शुरू हुआ दो पक्षों में विवाद। सपा और भाजपा समर्थकों के बीच हुआ जमकर विवाद।

होली समारोह में डीजे पर बुलडोजर बाबा गीत बजने पर सपा समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। छतों से शुरू हुई पत्थरबाजी के बाद जमकर हुई मारपीट।

मारपीट के कारण दहशत में आए वीरेंद्र सिंह की हुई हार्टअटैक से मौत।

वीरेंद्र सिंह का बेटा शिवम सिंह है गांव का कोटेदार। मारपीट में कोटेदार शिवम भी हुआ है घायल। मारपीट में दर्जन भर लोगों को आईं चोटें।

दो पक्षों में मारपीट के बाद गांव में तनाव की है स्थिति। पुलिस बल तैनात।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!