बुलडोजर बाबा क्रेज की पिचकारी की धूम रिकार्डतोड़ हो रही है बिक्री

0
IMG-20220316-WA0136

बुलडोजर बाबा के नाम से लोकप्रिय हो चुके यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति जनता का क्रेज बढ़ता जा रहा है इसकी झलक देखने को मिली वाराणसी के दालमंडी में जो कि पूर्वनाचल का सबसे बड़ा होली पिचकारी का मार्केट है.

पहले फिल्मी सितारों का क्रेज हुआ करता था तो अब मोदी-योगी और बुलडोजर का क्रेज है.वाराणसी के एक दुकानदार ने 50 हजार पिचकारी मंगाई थी जो कि तीन दिन में ही बिक गयी. बाजार पर समसामयिक घटनाओं या हस्तियों का रंग चढ़ना कोई नई बात नहीं है और अगर माहौल चुनाव से उबरा हो और पर्व होली का हो तो फिर क्या पूछना? होली के मौसम में राजनीतिक तड़का लगना लाजमी है और ऐसे में राजनैतिक लोगों के नाम से पिचकारी बिक्री होना स्वाभाविक है.यूपी विधानसभा चुनाव में योगी सरकार की वापसी ने समर्थकों के साथ साथ जनता का भी दिल जीत लिया है. वाराणसी के सांसद पीएम मोदी ने चुनाव के पहले ही कहा था कि इसबार की होली डबल खुशियों को लेकर आएगा.

होली पर्व को लेकर बनारस के बाजार सज गए हैं। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बाद नए अवतार में रंग-गुलाल व पिचकारी की मांग बाजार में तेज हो गई है। पिछले साल बाजार में होली को लेकर वस्तुओं की मांग 50-60 फीसदी ही थी।

इस बार मांग अधिक होने से कई थोक विक्रेता तो नारंगी गुलाल के साथ बुलडोजर और मोदी मैजिक जैसी पिचकारी बेच चुके हैं। इस बार देशी उत्पादों का दबदबा है। चीन के उत्पाद बाजार में नहीं दिखाई दे रहे हैं।

बाजार में मोदी मैजिक और योगी बुलडोजर की पिचकारियां अधिक बिक रही हैं। इसके अतिरिक्त मोदी का मुखौटा भी लोगों की पहली पसंद है। वहीं टोपी, कृत्रिम बाल, टी-शर्ट, पगड़ी, कुर्ता पायजामा समेत अन्य वस्तुओं की मांग है।

कोरोना महामारी के बाद पहली बार ठीक से होली पर्व मनाने का उत्साह बढ़ा हुआ है। ऐसे में लगभग 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होगा। थोक कारोबारियों ने 10 से 15 करोड़ रुपये का सामान फुटकर विक्रेताओं को बेच दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!