वीरांगना ऊदा देवी को याद किया

इनसाइड कंट्री न्यूज़:लखनऊ /इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा के नेतृत्व में वीरांगना उदा देवी के शहीदी दिवस के अवसर पर सिकंदर बाद चौराहा पर स्थापित प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर देश की आजादी में योगदान के लिए याद किया गया ।देश वीरांगना उदा देवी को कभी भूल नहीं पाएगा। उन्होंने देश के लिए अंग्रेजों से लड़ते 36 अंग्रेजों को मार गिराते हुए अपनी जान न्योछावर कर दिया ।उनके शहीद दिवस पर इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के सदस्यों ने वीरांगना ऊदा देवी अमर रहे के नारे लगाए और याद किया ।याद करने वालों में कैलाश जैन, हिमांशु शेखर पांडे, महेश वाल्मीकि, आर उमराव ,सुनीता श्रीवास्तव एवं अजय कुमार धानुक शामिल रहे।

About Author

error: Content is protected !!