आईएएस और फौजी जैसा सम्मान दिलाना है व्यापारी को – संदीप बंसल

0
6f70921c-305e-4210-a19e-de53caadc7d6

इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी :लखनऊ -राजाजीपुरम परिक्षेत्र अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की नवगठित इकाई के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने कहा की एक फौजी और आई ए एस जैसा सम्मान देश की अर्थव्यवस्था को चलाने वाले सर्वाधिक राजस्व और रोजगार देने वाले व्यापारी वर्ग को दिलाना है और यही व्यापार मंडल का संकल्प है ll
संदीप बंसल ने कहा कि जिस प्रकार देश की सीमा की सुरक्षा एक फौजी कर रहा है उसी तरह अर्थव्यवस्था की कमान व्यापारी के हाथ में है और आज दोनों मोचो पर भारत को विश्व में सबसे अग्रिम पंक्ति में आकर खड़े होना है जिसमें अर्थव्यवस्था में हम चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं अब हमें अपने उत्पादों के दम पर पूरे विश्व में अपनी क्षमता को और अधिक सिद्ध करना है हाल ही में पाकिस्तान पर जो आतंकवादी ठिकानों को समाप्त करने के लिए भारत ने हमला किया उसमें भी भारत ने हमला किया उससे भी भारत निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आज विश्व के तमाम देश उसे मिसाइल को भारत से खरीदने के लिए इच्छुक हैं
इस प्रकार अन्य उत्पादों में भी हमें पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाना है ताकि भारत एक बार फिर से विश्व गुरु की पदवी हासिल कर सके ll
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, अखिल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम,प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता जायसवाल, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री अनुज गौतम,दीपेश गुप्ता, महामंत्री शुभम मौर्य कोषाध्यक्ष आदित्य कमल सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किए ll
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा अध्यक्ष पद पर हरमिंदर सिंह, वरिष्ठ महामंत्री पवन कुमार यादव, महामंत्री अंकित अरोरा,शुभम मौर्य,कोषाध्यक्ष गनेशी सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत टंडन, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, आदित्य कमल सक्सेना,शुभम गुप्ता, अमित चौरसिया, मनीष कुमार साहू, महेंद्र सिंह, देवेश लखमनी, करन नामनी, गौरव वर्मा, कंचन श्रीवास्तव,
सोनी भाटिया, मीनाक्षी, मयंक कोहली, विक्की जायसवाल,पुनीत गुप्ता, संगठन मंत्री नितेश गुप्ता, अभिसंचित गर्ग, मुकेश कुमार सिंह विभु रस्तोगी अनिकेत मिश्रा,मंत्री पुनीत गुप्ता,अनन्त माथुर,अनिल कुमार, दिव्यांश मौर्य संरक्षक शिवपाल सांवरिया, अनुप कमल सक्सेना
को शपथ दिलाई गई सैकड़ो की संख्या में मौजूद व्यापारियों ने राजाजीपुरम के एक-एक व्यापारी को संगठित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारी में प्रदेश अध्यक्ष रिपन अग्रवाल, अखिल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग,प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल,प्रदेश महिला अध्यक्ष अनीता जायसवाल, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा,महामंत्री अनुज गौतम,दीपेश गुप्ता, पदम जैन, आरके मिश्रा,नीतीश श्रीवास्तव,असीम चंद्रा, उमा शंकर पाण्डेय, मो आमिर, सरबजीत सिंह,अनिल अग्रवाल, विमल गर्ग ,शरद तिवारी,विकास सकसेना, पतंजलि सिंह,सनत गुप्ता, वकील अहमद, संजय निधि अग्रवाल, असीम चंद्रा सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!