आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई द्वारा 2100 कम्बल वितरण किए गए

0
d8bbf68e-4aa2-4979-a96c-e7bf8cd9ebe6

लखनऊ संवाददाता -सौरभ निगम (इनसाइडकंट्रीन्यूज़) आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई द्वारा 2100 कम्बल वितरण किए गए,
। हर वर्ष क़ी भांति इस वर्ष भी आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई द्वारा भीषण ठण्ड को देखते हुए सुख काम्प्लेक्स के सामने, मुंशी पुलिया चौराहा, इंद्रा नगर में निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को 2100 कम्बल एवं उनी कपड़ों, उपयोगी वस्तुओ का वितरण किया गया ।
जिसके मुख्य अतिथि एसीपी गाज़ीपुर अन्नीद्ध विक्रम सिंह थे।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी ने बताया कि पिछले माह से ही संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा अपने अपने बाज़ारो में लोगों से पुराने उनी कपडे कलेक्शन सैंटरों पर एकत्र कर आज प्रातः कार्यक्रम स्थल तक ट्रॉलियों के माध्यम से पहुंचाने का कार्य किया गया । प्रातः 9 बजे से ही जरुरत मंदो क़ी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर एकत्र थी.
इस अवसर पर इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले 251 पदाधिकारीयों का “शाने अवध व्यापारी सम्मान” से सम्मानित करने का कार्य किया गया
इसमें मीडिया को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में एसीपी गाज़ीपुर अन्नीद्ध विक्रम सिंह, थाना प्रभारी गाज़ीपुर एवं स्थानीय पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी भी सहयोग करते एवं कम्बल बाटते नज़र आये, इस अवसर पर प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी,
इन्दिरा नगर इकाई के सचिव सुनील रावत, आशुतोष अवधवाल, शरद मेहरोत्रा, सितांशु सोनकर, जीतेंद्र सिंह, अनुज चौधरी, प्रतिबिंब गुप्ता & एडवोकेट सतेंद्र मिश्रा, एडवोकेट एस के शुक्ला , नागेश, अविनाश जैसवाल आदि सैकड़ों व्यापारीगण & अधिवक्ता ,पदाधिकारी उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!