नगर निगम द्वारा पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर अवैध रूप से लगने वाले लाइसेंस शुल्क के विरोध में हज़ारो सर्राफा व्यापारियो ने जुलूस निकाल कर गाँधी प्रतिमा पर धरना दिया,

0
aa4c3d8a-78b5-4601-9da4-25e2c0c7b9cc

       इनसाइड कंट्री न्यूज़(हिंदी) संवाददाता:प्रियंका, नगर निगम द्वारा पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर अवैध रूप से लगने वाले लाइसेंस शुल्क (सरकारी तुगलकी फरमान) के विरोध में, सर्राफा व्यापारियो की सुरक्षा एवं शस्त्र लाइसेंस की माँग को लेकर आज हज़ारो सर्राफा व्यापारियो ने मनीष वर्मा अध्यक्ष लखनऊ सर्राफा असोसिएशन एवं विनोद माहेश्वरी जी के नेतृत्व में अपनी अपनी बाज़ारो में मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर गाँधी प्रतिमा पर धरना दिया, उसके बाद वहां से “नगर निगम मुर्दाबाद”,”लाइसेंस शुल्क वापस लो” के नारों के साथ नगर निगम का घेराव किया. एवं चेतावनी दी की अगर ये लाइसेंस शुल्क लगाया गया तो सर्राफा व्यापारी एक जुट होकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा सरकार से पूरे प्रदेश में व्यापारियो विशेष कर सर्राफा व्यापारियो की सुरक्षा की जाये, एवं शीघ्र से शीघ्र शस्त्र लाइसेंस दिया जाये, जिससे सर्राफा व्यापारी निडर एवं निर्भीक होकर अपना व्यापार कर सके.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!