बनारस को पूर्वाचल की राजधानी बनाने की तैयारियां जोरों पर

0
IMG-20230713-WA0016

बनारस को पूर्वांचल की राजधानी बनाने कि तैयारी ज़ोरों पर है इन दिनों । प्रधानमन्त्री जी के संसदीय छेत्र और दार्शनिक स्थल होने के कारण
रियल स्टेट की दुनिया ने उछाल मारा है ।
वाराणसी के दिग्गज बिजनेसमैन एवं सफल नेतृत्वकर्ता लक्सा के निवासी सौरभ वर्मा ने बताया की इस समय सबसे अच्छा वक्त है वाराणसी में इन्वेस्ट करने का । सौरभ वर्मा ने अपनी वार्ता में हमे बताया कि उनकी कंपनी सौरभ एन गौरव इंफ़्रा ने बढ़े बढ़े व्यापारियों को इन्वेस्ट बनारस में करवाया है और आगे भी कराते रहेंगे हैं । रियल स्टेट की दुनिया में सौरभ वर्मा जी बढ़ी तेज़ी आगे बढ़ रहे है ।
उन्होंने बताया कि अब उन्हें व्यापारियों को नहीं खोजना पढ़ता लोग ख़ुद उन्हें खोज लेते है ।
साथ ही साथ उन्होंने यह सुझाव भी दिया की हर व्यक्ति राजधानी में रहना चाहेगा समय रहते यदि आपने बनारस में इन्वेस्ट किया तो भरोसा रखें २-३ सालों में बनारस आसमान की बुलंदियों पर होगा । गंजारी स्टेडियम , लोहता रोड पर विधानसभा , विश्वनाथ मंदिर , सनकटमोचन मन्दिर यहाँ कौन नहीं बसना और व्यापार करना चाहता ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!