अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल ट्रस्ट में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों ने प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किए |

इनसाइड कंट्री न्यूज़(हिंदी)/संवाददाता -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल ट्रस्ट के अंतर्गत तीनों संस्थान सेठ राम गुलाम पटेल इंटर कॉलेज, सेठ राम गुलाम डिग्री कॉलेज,सेठ राम गुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई, महमूदाबाद, सीतापुर मैं छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों ने प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किए | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार बंसल चेयरमैन लखनऊ ग्लास हाउस, लखनऊ, का आगमन हुआ जो ट्रस्ट के मार्गदर्शन मंडल के वरिष्ठ सदस्य हैं |ट्रस्ट की संस्थाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में समय-समय पर अपना कीमती समय व सहयोग देते रहते हैँ |स्वयं कॉलेज आकर अपनी देखरेख में कार्यों को पूर्ण कराते हैं| श्री संजीव बंसल जी ने यथासंभव व यथा आवश्यक सेवाएं व सहयोग देने का आश्वासन दिया| ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्र जी, प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा जी, ट्रस्ट के यशस्वी चेयरमैन श्रद्धेयश्री डॉक्टर हरिश चंद्र जी, संस्था के प्रशासक एवं इंचार्ज ए पी सिंह जी उपस्थित रहे।
इस दिवस पर अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करते हुए पुष्पार्चनके साथ योगा कार्यक्रम का आरंभ हुआ ।इस योग दिवस में प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार उप प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार आईटीआई के प्रधानाचार्य श्री सत्यम मिश्र एनसीसी ऑफिसर श्री दुर्गेश कुमार, सभी अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा योग की विभिन्न मुद्राएं की गई |
इस दिवस पर मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार बंसल जी ने बताया कि 21 जून को पूरी दुनिया में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जा रहा है। योग, मन, मस्तिष्क और शरीर को तंदुरुस्त रखने का एक सशक्त माध्यम है। यह व्यक्ति को निरोग रखने में सबसे अहम भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा जी ने जीवन में योग के महत्व को समझाते हुए कहा -कि योग एक ज्योति है ,जो एक बार जलने के बाद कभी बंद नहीं होगी आप की प्रैक्टिस जितनी बेहतर होगी आपकी चमक उतनी ही तेज होगी |योग का अर्थ उस दिशा में स्थिर प्रयास है, जिस दिशा में आप जाना चाहते हैं| योग करने से मन शांत रहता है और शरीर में नई स्फूर्ति व ताजगी का संचार होता है, जिससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
ट्रस्ट के यशस्वी चेयरमैन श्रद्धा डॉक्टर हरिश चंद जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग हमारे जीवन में सही ढंग से जीने की कला है जिससे सकारात्मक सोचने की शक्ति बढ़ती है जिससे छात्र अपने संवेगो पर नियंत्रण रखते हुए विभिन्न कार्यों को कुशलता पूर्वक करने लगता है वर्तमान समय में बदलते हुए जीवन शैली को देखते हुए योग शिक्षा की महती आवश्यकता है।
संस्था के प्रशासक एवं इंचार्ज महोदय श्री ए पी सिंह जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि जो करते हैं योग उन्हें नहीं छूते रोग योग करने से व्यक्ति विभिन्न रोगों से मुक्त रहता है वह उसके शरीर में स्फूर्ति व ताजगी बनी रहती है।
इस अवसर पर प्रभारी रीता सेवा चिकित्सा केंद्र, प्रभारी मनोज छात्र कल्याण अकादमी, प्रभारी वेदांता मौसन एंड पिक्चर, प्रभारी विद्या दया कल्याणम करोति, सहित सभी अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |
सभी को विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|