G20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु सेठ राम गुलाम पटेल ट्रस्ट द्वारा महमूदाबाद सीतापुर में भव्यता पूर्ण रैली निकालकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई एवं जागरूकता का कार्यक्रम

G20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु सेठ राम गुलाम पटेल इंटर कॉलेज, सेठ राम गुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई ,सेठ राम गुलाम डिग्री कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर में भव्यता पूर्ण रैली निकालकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई का कार्य किया गया|
इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश कुमार, ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कौल , ट्रस्ट के परामर्श मंडल के सदस्य श्री राजेश प्रताप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्र, प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा जी ट्रस्ट के संरक्षक एवं चेयरमैन श्रद्धेय हरिश्चंद्र जी प्रशासक एवं इंचार्ज महोदय श्री ए पी सिंह जी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर G20 शिखर सम्मेलन में एक और नया आयाम जोड़ते हुए ट्रस्ट के सभी महानुभाव व छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई का कार्य किया।इस दिवस पर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश कुमार जी ने अपने संबोधन में बताया कि g20 शिखर सम्मेलन 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की सरकारों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जी20की स्थापना वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और विकास से संबंधित नीतिगत मुद्दों पर चर्चा और उनका समाधान करने के लिए की गई थी।ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कौल जी ने अपने संबोधन में कहा कि g20 शिखर सम्मेलन व्यापार जलवायु परिवर्तन सतत विकास स्वास्थ्य कृषि ऊर्जा पर्यावरण और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को भी जगह दी जा चुकी है इसके दायरे तथा महत्व को देखते हुए इसके प्रति जागरूक बनने की आवश्यकता कहीं अधिक बढ़ गई है।
ट्रस्ट के परामर्श मंडल के सदस्य श्री राजेश प्रताप सिंह चौहान जी ने कहां की जी 20शिखर सम्मेलन की थीम वसुधैव कुटुंबकम पर आयोजित की जा रही है जी-20 बैठक इससे पहले इंडोनेशिया में हुई थी।
ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस बैठक में साइबर सिक्योरिटी अहम मुद्दा है इसके अलावा आर्थिक ,डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्कलिंग पर भी चर्चा होगी।
ट्रस्ट के संरक्षक एवं चेयरमैन श्रद्धेय डॉक्टर हरीश चंद्र जी ने अपने संबोधन में बताया कि g20 शिखर सम्मेलन बेहद प्रासंगिक है क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेताओं को महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने और उनका समाधान खोजने की दिशा में काम करने के लिए उन्हें एक साथ एक मंच प्रदान करता है। g20 शिखर सम्मेलन में स्वच्छता अभियान भी एक प्रमुख कड़ी है इसे सार्थक बनाने के लिए हम सभी लोगों को कमर कस लेनी चाहिए।
ट्रस्ट के प्रशासक एवं इंचार्ज महोदय ए पी जी ने बताया कि g20 शिखर सम्मेलन के जो अभिन्न अंग है उनका विधिवत पालन करते हुए उसे सार्थक बनाने के लिए हमारा विद्यालय परिवार सदैव प्रयत्नशील रहेगा और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य श्री अश्वनी कुमार, आई टी आई प्रधानाचार्य एवं समन्वयक श्री सत्यम कुमार मिश्र, रीता होम्यो चिकित्सा केंद्र एवं एनसीसी प्रभारी श्री दुर्गेश कुमार, प्रभारी मनोज छात्र कल्याण अकादमी, प्रभारी विद्या दया कल्याणम करोति, प्रभारी वेदांता पिक्चर्स एंड मोशन्स, प्राचार्य सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज सहित सभी अध्यापक /अध्यापिकाएं एवं छात्र /छात्राएँ उपस्थित रहे।