इस्कॉन मंदिर लखनऊ के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर “चन्दन यात्रा महोत्सव” दिनांक 23 अप्रैल से प्रारम्भ

इनसाइड कंट्री न्यूज़/संवाददाता-आकांक्षा /इस्कॉन मंदिर लखनऊ के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा अक्षय तृतीया के पुनीत अवसर पर चन्दन यात्रा महोत्सव का प्रारम्भ करते हुए उसकी महत्ता का वर्णन किया गया l चंदन यात्रा कथा का महात्म्य प्रभु जी ने बताया कि एक बार भगवान के प्रिय भक्त एवं महान आचार्य माधवेंद्र पुरी जी को वृंदावन में भगवान गोपाल जी के विग्रह से स्वप्न देते हैं की हे माधवेंद्र यह जेठ माह में मुझे बहुत गर्मी लगती है तुम मुझे जगन्नाथपुरी जाकर मेरे लिए चंदन लेकर आओ और मेरे शरीर पर लेप करो यह सपना आते ही माधवेंद्र पुरी जी वृंदावन से तत्काल पैदल पैदल जगन्नाथ जी पुरी उड़ीसा के लिए निकल पड़े और तत्पश्चात वे वहां से चंदन लेकर आए और भगवान को उन्होंने चंदन लेप लगा कर यह सेवा पूरी की तबसे यह उत्सव चंदन यात्रा के रूप में पूरे विश्व में इस्कॉन के मंदिरों में धूमधाम से मनाया जाता है जो निरंतर 21 दिनों तक चलेगा lश्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने बताया कि श्रीकृष्ण तो परम पुरषोत्तम भगवान है, वे आत्माराम हैं, उन्हें किसी प्रकार की सुविधा की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन भक्तों के लिए भगवान ही सब कुछ है, भगवान भक्तों के प्राण हैं, भगवान की प्रसन्नता एवं संतुष्टि के लिए हम सबको भगवान को चन्दन लगाकर उनके प्रति प्रेम और लगाव व्यक्त करना चाहिए lअक्षय तृतीया के शुभ एवं कल्याणकारी दिन हमे भौतिक जगत के भीषण ताप से मुक्त होने के लिए नित्य भक्ति द्वारा भगवान का आश्रय ग्रहण करना चाहिए, जिससे हम भी भागवत प्रेम के महासागर में तैर सकें l श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने मंदिर में उपस्थित भक्तों एवं सभी लखनऊ वासियों को अक्षय तृतीया एवं चन्दन यात्रा महोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए चन्दन यात्रा महोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लेने का अनुरोध किया lअंत में मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्यामदास प्रभु जी ने उपस्थित पत्रकारों (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया |