बाराबंकी में 2 बाईक आपस में भिड़ी,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास हादसा |

0
IMG_20220330_142422

बाराबंकी हैदरगढ़ अंतर्गत अवसानेश्वर संपर्क मार्ग पर बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ओवरब्रिज के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल व्यक्तिओ को राहगीरों की मदद से पहुचाया गया हॉस्पिटल। पूरा मामला हैदरगढ़ के अवसानेश्वर संपर्क मार्ग पर बने पूर्वांचल एक्सप्रेस व का है। जहाँ दो बाइक सवार तेज़ रफ़्तार में आमने सामने से भिड़ गए भिड़ने वाले युवक हितेश कुमार वर्मा पुत्र राम कैलाश वर्मा निवासी बसंतपुर हैदरगढ़ व सामने से आ रहे गोपीचंद पुत्र नागेश्वर ग्राम रौनी निवासी में टक्कर हुई। जिस वक्त ये टक्कर हुई पास से गुज़र रही महिला भी उसकी चपेट में आ गई। जिसको काफी गंभीर चोट आई है वही आपस मे भिड़े वक़्ती भी काफी बुरी तरह चोटिल हुए। पास से गुज़र रहे राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस व पुलिस को इसकी सूचना दी। मौक़े पर पहुँची 108 एम्बुलेंस व हैदरगढ़ थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पहुँचाया गया। जहा डाक्टरों की टीम सभी घायल के उपचार में लगी है अभी फिलहाल एक व्यक्ति की हालत गंभ बनी हुई है। हादसे की सूचना परिजनों को लगते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल व्यक्तिओ को देख कर उनमे कोहराम मच गया उन सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!