चारा मशीन से युवक की गर्दन कटी दर्दनाक मौत

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ संवाददाता शिव शंकर )पराली काटते समय मशीन में फसा युवक,सर धड़ से हुआ अलग, एक वर्ष पूर्व हुई थी युवक की शादीबाराबंकी जिले में पुआल काट रही चारा मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिले के की बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के कल्लीपुरवा गांव निवासी 21 वर्षीय प्रदीप ट्रैक्टर में में लगी चारा मशीन से पुआल काट रहा था। अचानक चारा कटर मशीन में वह फंस गया। मशीन में हंसते ही युवक प्रदीप का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक युवक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। अचानक हुई युवक की दर्दनाक मौत से वहां चीख पुकार शुरू हो गई। युवक की मौत से परिजनों और ससुराल में मातम छा गया है बदोसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।