बहराइच के बाद सीतापुर में भी खूंखार भेडियो का आतंक शुरू

0
9d1ab7d1-34a7-4db4-890a-f7add44ade91

संवाददाता :इनसाइड कंट्री न्यूज़ (हिंदी )सीतापुर. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अभी भी दो आदमखोर भेड़ियों की तलाश में वन विभाग की 12 टीमें लगी हुई हैं. ख़बर आरही है की जिला सीतापुर में भी भेड़ियों ने दस्तक दे दी. एक ही रात में कई लोगों पर भेड़ियों ने हमला किया, जिसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. चार बच्चों सहित पांच लोग घायल हैं. हालांकि वन विभाग भेड़ियों के हमले की बात से इनकार कर रहा हैं.
पूरा मामला सदरपुर थाना इलाके का है, जहां तीन दिनों से भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है. लोगों में दहशत इस कदर है किवे झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं. बच्चों और मवेशियों को भी घरों में कैद कर दिया गया है. हालांकि, वन विभाग पूरी घटना से अनजान बना हुआ है. दरअसल, भेड़िए ने सोमवार की रात एक 80 वर्षीया महिला को अपना शिकार बनाया. सैफुल्ला नाम की महिला पर भेड़ियों ने उस वक्त हमला किया जब वह शौच के लिए गई थी. हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसके बाद अगले दिन गांव के ही वसीम का लड़का बकरी चराने गया था, तभी भेड़िए ने हमला कर दिया. इस हमले में एक बकरी की मौत हो गई. इसके बाद भेड़िए ने एक के बाद एक कैसरजहां, मोहममद शफी, सरफराज (6), नाहिद (3), मंजीत (10) और कन्हैया (8) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. गांव वालों का दावा है कि सभी हमले भेड़िए ने ही किये हैं.
इन सब घटनाओं के बाद भी वन विभाग कह रहा है कि यह भेड़िया नहीं बल्कि सियार हैं, कुछ इसी तरह के मामलेअब से तकरीबन 2 महीने पहले बहराइच में आए थे तब भी वन विभाग वहां भेड़ियो के होने की बात से मुकर् गया था|| सीतापुर में भेड़िया होने की बात ग्रामीण तो कह रहे हैं साथ ही अगर नजर डालने वाली बात यह भी है कि बहराइच जिले में ड्रोन कैमरे से जो मॉनिटरिंग की जा रही है उसमें दो दिन से कोई भी भेड़िया नजर नहीं आ रहा है तो पूरा अनुमान भी लगाया जा सकते हैं कि सीतापुर में भेड़िए आ चुके हैं और यह भेड़िए लगातार हमले कर रहे हैं इसलिए वन विभाग और पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर होकर यह पुख्ता कर लेना चाहिए यह भेड़िया है या सियार है या और कोई वजह है क्योंकि ग्रामीण तो घायल हो ही रहे हैं और लोग परेशानी में और अपनी जिंदगी हाथ में लेकर घूम रहे हैं|| टीम :InsideCountryNewshindi

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!