इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई
संवाददाता :इनसाइड कंट्री न्यूज़ (हिंदी )लखनऊ इन्दिरानगर आवासीय महासमिति के बैनर तले आज आमामी होने वाले लोक सभा चुनाव के चलते लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत इन्दिरानगर के अरविन्दो पार्क में सुबह 8 बजे हुई।
महासमिति के अध्यक्ष, देवीशरण त्रिपाठी तथा महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर लोकतंत्र की मजबूती के लिये शत प्रतिशत मतदान करने के लिये नागरिकों को जागरूक किया गया। पदाधिकारियों नें बताया कि मतदाता जागरूकता के अभियान को इंदिरानगर की सभी कॉलोनीयों, सेक्टरों के आलावा मलिन बस्तियों में भी चलाया जायेगा। जिससे लोग शत प्रतिशत मतदान करें। मतदान के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
आज के जागरुकता अभियान मे पी० के० जैन, सुभाष शर्मा, पी एन सिंह, महेश बाल्मीकि सुशीला गुप्ता, सविता शुक्ला+, गोपाल अग्रवाल, दीपक आदि दर्जनों नागरिक शामिल हुए।