आदर्श व्यापारी संगठन प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी नॉर्थ से मिलकर दीपावली पर्व पर सुरक्षा हेतु समुचित पुलिस बल की व्यवस्था की मांग
संवाददाता प्रियंका -इनसाइड कंट्री न्यूज़ (हिंदी )लखनऊ /आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज डीसीपी नॉर्थ लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मिलकर व्यापारियों की सुरक्षा विशेष कर सर्राफा व्यापारियों के लिए नवंबर माह में होने वाले त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में समुचित पुलिस व्यवस्था मुहैया कराए जाने के संबंध में लिखित पत्र दिया जिसमें महोदय को अवगत कराया गया कि आने वाला नवंबर माह त्योहारी सीजन है व्यापारियों को विशेष कर सर्राफा व्यापारियों की जान एवं माल की सुरक्षा हेतु समुचित पुलिस पिकेट उपलब्ध कराई जाए क्योंकि नवंबर माह में धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा आदि त्योहारों , जिससे बाजारों में भी भीड़ भाड़ बनी रहेगी, ऐसे में भीड़ में ग्राहक बनकर बहुत से टप्पे बाज, असामाजिक, शरारती तत्व एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, व्यापारियों को विशेषकर (सर्राफा व्यापारियों) को अपना निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं एवं मौका पाकर किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं अत आपसे विनम्र अनुरोध है कि व्यापारियों की जान माल की सुरक्षा हेतु बाजारों में समुचित पुलिस बल की व्यवस्था की जाए.