Independence Day 2023 आजादी की 76वीं वर्षगांठ इंदिरा नगर शिवाजी पुरम में उत्साह और उल्लास से मनाया

संवाददाता -प्रियंका/लखनऊ :स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है, इसी क्रम में लखनऊ के इंदिरा नगर शिवाजी पुरम में नवनिर्मित शिवाजी पार्क में प्रथम बार स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया, इसके पूर्व प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम स्वर्गीय बाबू जोध सिंह पार्क में मनाया जाता था|
शिवाजी पुरम निवासियों ने हर वर्ष की भांति बड़ी संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।ध्वजारोहण पार्षद रामकुमार वर्मा एवं श्री विजय श्रीवास्तव के कर कमलों से संपन्न हुआ। शिवाजी पुरम उत्थान समिति प्रत्येक राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपने समिति के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित करती है इसी क्रम में आज समिति ने अपने दो वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारीयों श्री एसएन पांडे एवं श्री अशोक कुमार वर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों की भी सहभागिता रही। अपने संबोधन में क्षेत्रीय पार्षद ने पार्क को विकसित करने हेतु पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया, सभी कॉलोनी वासियों को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्दी पार्क भी अन्य विकसित पार्को की तरह दिखने लगेगा,कॉलोनी वासियों ने भी इस कार्य में सहयोग करने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण हुआ,समिति के पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया|
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवाजीपुरम उत्थान समिति के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला,उपाध्यक्ष राम नरेश यादव,महासचिव विनोद कुमार गुप्ता समेत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का पूरा सहयोग किया|
आप सभी दर्शकों को आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं.