व्यापारियों को दिखानी होगी ताकत ताकि कोई अधिकारी ना कर सके शोषण-संदीप बंसल

0


लखनऊ- त्रिवेणी नगर फैजुल्लागंज बंधा रोड व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी समाज को अपनी एकजुटता प्रदर्शित करनी होगी ताकि कोई अधिकारी कर्मचारी उसका उत्पीड़न ना कर सके और इसके लिए सबसे आवश्यक है कि प्रत्येक व्यापारी संगठन से जुड़े ।।
संदीप बंसल ने व्यापारियों की एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए अपने धर्म और जाति से पहले व्यापारी शब्द लिखने को कहा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम से पहले व्यापारी लिखा है जो भी इसको देखा है उसको यह एहसास होता है कि यह व्यापारी समाज के प्रतिनिधि हैं अगर हम सभी व्यापारी इसका अनुसरण करें तो निश्चित रूप से व्यापारी एकजुटता व्यापारी एकता बुलंद होगी और किसी भी विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार अथवा उसका उत्पीड़न करने का विचार मन में नहीं ला पाएगा
उन्होंने त्रिवेणी नगर फैजुल्लागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर नीरजअग्रवाल,महामंत्री मो आरीफ, कोषाध्यक्ष अजय अर्कवशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान सिंह, विवेक सिंह चौहान, उपाध्यक्ष विनय राय, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत जायसवाल, उपाध्यक्ष जुनैद सिद्दीकी,संरक्षक दिनेश शुक्ला ,मनोज मिश्रा, राम नरेश, अवधेश राय, अजय कश्यप,सगठन मंत्री संतोष सिंह, शिवा पांडे, मोहम्मद अनस,मोहम्मद मेहंदी,अनीश त्रिपाठी को शपथ दिलाई साथ ही सभी पदाधिकारी को सचेत किया की व्यापार मंडल का उद्देश्य सिर्फ अपनी पहचान बढ़ाना नहीं है सभी वह व्यापारी जिनकी कोई भी आवश्यकता है कोई परेशानी है उसमें रात और दिन की परवाह किए बिना उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़े होना ही व्यापार मंडल है ।
उन्होंने व्यापार मंडल पदाधिकारी को पुनः सावधान किया कि किसी भी प्रकार की दलाली अथवा भ्रष्टाचार के कार्य में स्वयं को लिप्त नहीं करेंगे इस प्रकार की कोई भी सूचना मिलने पर ऐसे पदाधिकारी को तत्काल संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

आज के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम,युवा के महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा,महामंत्री शुभम मौर्य, अखिल के महामंत्री अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता,जिलाध्यक्ष ललित सक्सेना,जिला प्रभारी पतंजलि सिंह, महामंत्री सनत गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, पहलाद राजपूत,रमेश शुक्ला,महेश राठौर,सुनीत साहू,आलोक ऐरन मो नसीम,मो शबबीर, नगर महिला अध्यक्ष कजरा निगम, उपाध्यक्ष मुर्दला भार्गव,सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधी अग्रवाल, असीम चंद्रा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!